पटना। बिहार की राजनीति में मंगलवार को नया विवाद तब छिड़ गया, जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि राज्य में बड़े पैमाने पर वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। उन्होंने इसे पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सुनियोजित साजिश करार दिया। तेजस्वी ने कहा कि यह कदम लोकतंत्र के खिलाफ है और इसका सीधा असर आम मतदाताओं के अधिकार पर पड़ रहा है।

छेड़छाड़ पर जोर दे रहे

तेजस्वी यादव के मुताबिक बिहार के कई मतदाताओं के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं हैं, जबकि बड़ी संख्या में लोग राज्य से बाहर रहकर भी यहीं मतदान करते हैं। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी खुद इस काम को अंजाम नहीं दे सकती, इसलिए यह प्रक्रिया चुनाव आयोग के जरिए करवा रही है। तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार को इस समय विशेष पैकेज और विशेष राज्य का दर्जा (Special Status) देने की जरूरत थी, लेकिन इसके बजाय सत्ताधारी दल मतदाता सूची में छेड़छाड़ पर जोर दे रहा है।

विजय सिन्हा के दो EPIC नंबर का मुद्दा

तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विजय सिन्हा ने अपनी गलती मानने के बजाय सारा दोष चुनाव आयोग पर डालने की कोशिश की। तेजस्वी ने सवाल किया, “अगर उन्होंने गलती नहीं की, तो फिर गलती किसकी है? प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद ही यह बात सामने आई कि उनके पास दो-दो EPIC नंबर हैं।”

सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग पर टिप्पणी

तेजस्वी ने बताया कि इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है, लेकिन चुनाव आयोग, जो एक संवैधानिक संस्था है, उसके सम्मान और निष्पक्षता को बनाए रखने में विफल हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर रहा है और निष्पक्ष चुनाव कराने के अपने दायित्व से भटक रहा है।

‘वोट अधिकार रैली’ की घोषणा

इस मौके पर तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि राहुल गांधी के साथ मिलकर जल्द ही ‘वोट अधिकार रैली’ निकाली जाएगी। इस रैली के जरिए जनता को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा और बिहार के सभी अहम मुद्दों पर संवाद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक आंदोलन नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक जनजागरण अभियान होगा। तेजस्वी के इन बयानों के बाद बिहार की सियासत में गर्मी तेज हो गई है और आने वाले दिनों में यह मुद्दा और उछलने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें