Bihar Voting LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के दूसरे और आखिरी चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। दोपहर 1 बजे तक 47.62% मतदान हुआ है। जो पहले फेज से लगभग 6 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं मुस्लिम बहुल किशनगंज में सबसे ज्यादा 51.86 फीसदी मतदान हुआ है। मोतिहारी में 5 फर्जी वोटर गिरफ्तार किए गए हैं। 3 फर्जी वोटर ढाका विधानसभा क्षेत्र और दो फर्जी वोटरों को चिरैया विधानसभा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
मोतिहारी के ढाका विधानसभा क्षेत्र के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के हसीबुल्ला, सुल्तान अहमद और आसिफ अनवर को अपनी वास्तविक पहचान छिपाकर किसी दूसरे के नाम पर फर्जी वोट देने के प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मोतिहारी के चिरैया विधानसभा क्षेत्र के बूथ-01 और 02 पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को पकड़ा गया है। चिरैया थाना क्षेत्र के रहने वाले चंदन कुमार को अपनी पहचान छिपाकर किसी दूसरे के नाम पर फर्जी वोट देने के प्रयास करने के आरोप में पकड़ा गया। वहीं वोटिंग में बाधा डालने के आरोप में एक पोलिंग एजेंट रंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है l

इधर बेतिया में पैसा लेते दो राजद समर्थकों को गिरफ्तार किया है। जबकि नवादा के हिसुआ से BJP प्रत्याशी अनिल सिंह को धरिया गांव के लोगों ने खदेड़ दिया। लोगों का कहना था कि आपने कोई काम नहीं किया है।
शिवहर में 13 लोगों को हिरासत मे लिया गया
शिवहर जिले के शिवहर और बेलसंड के तारियानी के विभिन्न मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी के आरोप मे 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है। SDPO सुशील कुमार नें इसकी जानकारी दी!
अररिया में बीजेपी-कांग्रेस के समर्थक भिड़
अररिया के फारबिसगंज में बीजेपी और कांग्रेस के समर्थक भिड़ गए. हालात बिगड़ते देख सुरक्षाकर्मियों को बलप्रयोग करना पड़ा। घटना फारबिसगंज कॉलेज के बूथ संख्या 198 की है। कांग्रेस समर्थकों का आरोप है कि बीजेपी विधायक और एनडीए के उम्मीदवार ने यह आह्वान किया कि कांग्रेस के वोटर को पटक-पटक कर मारो. इस आह्वान के बाद आपे से बाहर हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोलिंग बूथ के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। करीब आधे घंटे तक हंगामे के बाद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह हालात पर काबू पाया। इसे लेकर एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने कहा है कि मामले को शांत करा लिया गया है. लाठी चार्ज जैसी कोई बात नहीं है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

