जमुई / विजय कुमार की रिपोर्ट…

जमुई गर्मी के मौसम के दस्तक देते ही संभावित जल संकट के दृष्टिकोण से जिला पदाधिकारी जमुई अभिलाषा शर्मा आम जनों के पेयजल की समस्या के प्रति संवेदनशील हैं एवं निरंतर पीएचडी विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रही हैं। वहीं जल की समस्या से किसी नागरिक को तकलीफ न हो, इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कोई भी नागरिक अपने क्षेत्र में जलापूर्ति से संबंधित समस्या को रख सकते हैं।

जल संकट से मुक्ति दिलाएगा

विभाग इस पर सजग रहेगा और तुरन्त उस समस्या को दूर कराते हुए नागरिकों को जल संकट से मुक्ति दिलाएगा। जिलाधिकारी महोदया ने इस संबंध में एक अहम निर्देश संबंधित विभाग के कर्मियों को जारी की है। जिसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया कि यदि उनकी लापरवाही के कारण किसी भी क्षेत्र में जल की समस्या उत्पन्न होती है तो उनके विरुद्ध फौरन कार्रवाई होगी।

हर घर नल जल योजना ….


पानी की समस्या को लेकर पीएचईडी जमुई के प्रमंडलीय कार्यालय में पूर्व से गठित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या / हेल्पलाइन नंबर 8544428957 प्रत्येक कार्य दिवस को 10:00 बजे पूर्वाह्न से 6:00 बजे अपराह्न तक के लिए जारी किया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि चापाकलों के खराब होने एवं पीएचईडी अंतर्गत हर घर नल जल योजना में पेयजल की समस्या से संबंधित शिकायत दर्ज की जा सकेगी।

इनका नंबर जारी…

जमुई प्रखंड में जल अभियंताओं प्रवीण कुमार 7004 837881 सहायक अभियंता विकास कुमार कुशवाहा 8544428749/ 753 1990 975, इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड के कनीय अभियंता मुकेश कुमार 91025 98475, सिकंदरा प्रखंड कनीय अभियंता प्रियंका किरण 9798 524610, प्रखंड खैरा के कनीय अभियंता मुकेश कुमार 91025 98475, तथा सहायक अभियंता खुशी कुमारी 85444 28987 तथा 6201091998, प्रखंड लक्ष्मीपुर के कनीय अभियंता निशिकांत राज 8877 281033, प्रखंड बरहट के कनीय अभियंता मोहम्मद मसरुर आलम 778200 4063, प्रखंड गिद्धौर के कनीय अभियंता वर्षा 6203 862 994, प्रखंड झाझा के कनीय अभियंता मोहम्मद सद्दाम हुसैन 8268031983 सहायक अभियंता विकास कुमार कुशवाहा 854442 8749/ 7531 990975, प्रखंड सोनो के कनीय अभियंता रिंकू राज 620 3907851 तथा प्रखंड चकाई के कनीय अभियंता 954 6019559 तथा सहायक अभियंता प्रदीप कुमार 8544428956 तथा 8709061319 पर फोन कर इस संबंध में अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है इसके कंट्रोल रूम में कमलेश कुमार कनीय अभियंता (शहरी) वरीय प्रभार में कार्यरत रहेंगे। जिनका दूरभाष संख्या 983525 3467 है।