पटना। बिहार के मौसम में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में 28 और 29 अगस्त को बारिश और तेज हवाओं का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीं बाकी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में 27 अगस्त के बाद लो-प्रेशर एरिया बनने की संभावना है। इसका असर सीधे बिहार के मौसम पर पड़ेगा। 28 और 29 अगस्त को कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इससे निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है।

भारी बारिश की संभावना जताई

विभाग ने 30 अगस्त को गया, नवादा और नालंदा में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 1 सितंबर को गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और सीवान में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

दो मंजिला स्कूल गंगा में समा गया

उधर, गंगा नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। मुंगेर में दियारा इलाके के कई घर डूब चुके हैं। बक्सर में भी गंगा खतरे के निशान के करीब है। आरा के जवईनिया गांव में कटाव के कारण दो मंजिला स्कूल गंगा में समा गया।

फिलहाल तेज बारिश की संभावना नहीं

पटना समेत अन्य जिलों में लोगों को इन दिनों उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है। अधिकतम तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी में अगले दो दिन हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन फिलहाल तेज बारिश की संभावना नहीं है।

पूरे बिहार में अच्छी बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, सितंबर के पहले सप्ताह में मानसून सिस्टम मजबूत होगा और पूरे बिहार में अच्छी बारिश की संभावना है। किसानों को अभी बारिश का इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन जल्द ही उनकी यह समस्या दूर हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।