पटना। सितंबर के आखिरी सप्ताह में बिहार का मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को राज्य के 26 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है, जबकि तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी के कारण उमस भी बनी रहेगी।
दक्षिण-मध्य बिहार में बारिश, उत्तर बिहार में बादल
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण और मध्य बिहार में बारिश रुक-रुक कर होती रहेगी। वहीं उत्तर बिहार के कई जिलों में घने बादल छाए रहने के आसार हैं। ऐसे में नवरात्रि और दुर्गा पूजा जैसे आयोजनों के मद्देनजर पंडाल आयोजकों को पहले से पुख्ता इंतजाम करने की सलाह दी गई है।
बढ़ती उमस से परेशान होंगे लोग
राजधानी में भी अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। दिन में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है, हालांकि शाम के वक्त मौसम थोड़ा सुहावना हो सकता है।
किसानों की चिंता का कारण
बिहार में इस मॉनसून सीजन में अब तक 29 प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यदि अक्टूबर की शुरुआत तक भी अच्छी बारिश नहीं हुई तो इसका सीधा असर धान और अन्य खरीफ फसलों पर पड़ेगा। किसानों के लिए यह स्थिति चिंताजनक मानी जा रही है।
बरकरार रहेगा असर
विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र के चलते मॉनसून अभी पूरी तरह कमजोर नहीं हुआ है। यही वजह है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश और उमस का दौर बना रह सकता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें