Bihar Weather Report: बिहार में एक बार फिर मौसम का मिज़ाज बदलने वाला है। छठ पर्व से ठीक पहले राज्य में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 29 से 31 अक्टूबर तक पूरे बिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे जहां गर्मी और उमस से राहत मिलेगी, वहीं छठ घाटों पर तैयारियों में कुछ दिक्कतें भी आ सकती हैं।

तीन दिनों तक बरसेंगे बादल

मौसम विभाग के अनुसार, 29 से 31 अक्टूबर के बीच बिहार के ज़्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, उत्तरी और उत्तर-पूर्वी जिलों अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सुपौल और कटिहार में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान गरज-तड़क के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलेंगी।

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 30 अक्टूबर को अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार के लिए तथा 31 अक्टूबर को किशनगंज, सुपौल, अररिया और मधेपुरा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि बारिश और तेज़ हवाओं के दौरान घर से बाहर न निकलें और नदियों, तालाबों या खुले इलाकों से दूर रहें, ताकि किसी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।

चक्रवाती तूफान का असर

मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र 28 अक्टूबर तक गहरे अवदाब और फिर गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। यह तूफान 28 अक्टूबर की शाम या रात में काकीनाडा और मछलीपट्टनम (आंध्र प्रदेश) के बीच समुद्र तट से टकराने की संभावना है। हालांकि, इसका सीधा प्रभाव बिहार पर नहीं पड़ेगा, लेकिन इसके कारण हवा के दबाव और दिशा में बदलाव से राज्य में बारिश और ठंडी हवाएं चलने लगेंगी।

तापमान गिरने से बढ़ेगी ठंड

बारिश और हवाओं की वजह से बिहार के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के बाद उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं सक्रिय होंगी, जिससे सुबह और शाम के समय गुलाबी ठंड का एहसास बढ़ जाएगा।

ये भी पढ़ें- ‘जय छठी मैया’, अमित शाह और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को दी महापर्व छठ की शुभकामनाएं, आज तीसरे दिन ढलते सूर्य को अर्घ्य देंगे श्रद्धालु