Bihar Weather Report: बिहार में छठ पूजा नजदीक आते ही मौसम का मिजाज बदलने लगा है। सुबह के वक्त अब कोहरा दिखने लगा है, जबकि कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा पूर्वानुमान में दोनों स्थितियों का जिक्र किया है। तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है, इसलिए बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाने की सलाह दी गई है।
जानें कैसा रहेगा आज का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी पटना सहित ज्यादातर जिलों में सुबह कोहरा छाया हुआ रहेगा। सूरज निकलने के बाद भी कुछ घंटों तक इसका असर बना रहेगा, लेकिन धूप तेज होने पर कोहरा धीरे-धीरे हट जाएगा। दिन में आसमान साफ रहने की उम्मीद है, जबकि सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस होगी। दिन का तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की संभावना बहुत कम है।
तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी
बिहार मौसम सेवा केंद्र के मुताबिक, राज्य के कई हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। साथ ही हल्की गति की हवाएं भी चलेंगी। अगले तीन दिनों में राज्य के दक्षिण और दक्षिण-मध्य इलाके जैसे पटना, गया, नालंदा, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय और लखीसराय में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, रात के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।
25 और 26 अक्तूबर को बारिश की संभावना
छठ पूजा के समय मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। आईएमडी के मुताबिक, सुबह के समय पूरे बिहार में कोहरा या धुंध छाए रहने की संभावना है। पटना में भी सुबह कुहासा रहेगा, हालांकि दोपहर तक आसमान साफ हो जाएगा। 25 अक्तूबर को मधुबनी, सुपौल और अररिया में बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, 26 अक्टूबर को पूर्णिया और कटिहार जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि अभी के लिए मौसम विभाग ने किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें