पटना। बिहार में बारिश के (bihar weather news) बाद फिर गर्मी बढ़ने की जानकारी मौसम विभाग ने दी है । अगले आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, कई जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर सकता है और लू चलने की भी आशंका है।
मौसम ने करवट ली
आप को बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही थी। बारिश के बाद मौसम ने करवट ली है। अब प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल और धूप की लुकाछिपी देखी गई। अब मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है और राहत के बाद अब चुनौती बढ़ने वाली है।
येलो अलर्ट जारी किया गया
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर और मधुबनी में लू चलने की संभावना जताई गई है। 11 मई को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया, नवादा, जहानाबाद और अरवल में हीट वेव के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी
प्रदेश में कई जिलों में तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग पटना के अनुसार, अगले आने वाले दिनों में राज्य के ज्यादातर जिलों में तापमान बढ़ेगा। यह वृद्धि 6 से 10 डिग्री सेल्सियस तक हो सकती है। इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी।
10 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में भीषण गर्मी और हीट वेव की स्थिति बनने जा रही है। अगले तीन दिनों के भीतर अधिकतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
हीट वेव की चेतावनी
बिहार में मौसम का तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है। मौसम विभाग ने 9 मई से लेकर 11 मई तक अलग-अलग जिलों में हीट वेव की चेतावनी जारी की है. 9 मई को बिहार के अधिकतर हिस्सों में हॉट डे रहेगा और येलो अलर्ट लागू रहेगा।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें