Bihar Weather Report: बिहार में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है। इसका असर यह है कि कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है और बाढ़ की स्थिति बनती दिख रही है। मौसम विभाग ने आज 1 अगस्त को राज्य के 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिनमें पटना, नालंदा, बेगूसराय, जहानाबाद, शेखपुरा, गया, नवादा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण, भागलपुर और पूर्णिया शामिल हैं।

इन 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

इनमें से 6 जिले गया, रोहतास, औरंगाबाद, नवादा, जमुई और मुंगेर ऑरेंज अलर्ट पर हैं। यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, भारी बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है। वहीं पटना, नालंदा, बेगूसराय, जहानाबाद, शेखपुरा, बक्सर, भोजपुर और पूर्णिया में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां मध्यम दर्जे की बारिश और हल्की तेज हवा चल सकती है।

5 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

पटना मौसम केंद्र के मुताबिक, मध्य भारत में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है। इसका असर बिहार में 5 अगस्त तक दिखाई देगा, जब तक हल्की से भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है।

कई इलाकों में बाढ़ का खतरा

उत्तर बिहार की नदियों कोसी, बागमती और गंडक के जलस्तर में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ का खतरा गहरा गया है। सीतामढ़ी में लखनदेई नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है। राजधानी पटना में बुधवार रात की बारिश के बाद गांधी मैदान, कंकड़बाग और राजेंद्र नगर जैसे इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई, जिससे आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: बीजेपी कार्यालय में बड़ी बैठक, जदयू कार्यालय में होगा जनसुनवाई कार्यक्रम, कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस,एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…