Bihar Weather Report: बिहार के कई हिस्सों में कल सोमवार देर रात जमकर बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। खासकर पटना में रात करीब साढ़े नौ बजे तेज बारिश हुई, जबकि सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई थी। हालांकि दिन में धूप निकलने से उमस बढ़ गई थी, लेकिन रात की बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया। इस बारिश के कारण पटना के कई निचले इलाकों में जलजमाव भी हो गया।
11 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज मंगलवार (1 जुलाई) को राज्य के 11 जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास, औरंगाबाद, गोपालगंज, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, अरवल, गया और नवादा शामिल हैं। वहीं, राज्य के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
बिजली गिरने और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट
दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने ठनका और तेज हवाओं को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है और बिजली गिरने की संभावना भी है। इसके चलते दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य हिस्सों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
तापमान में गिरावट दर्ज
बारिश की वजह से राज्य के अधिकतम तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है, हालांकि न्यूनतम तापमान लगभग स्थिर बना हुआ है। सोमवार को गोपालगंज में सबसे ज्यादा 38.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया, जबकि किशनगंज में सबसे कम 25.5 डिग्री दर्ज हुआ। गोपालगंज में 44 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। पूरे राज्य में मौसम सुहावना हो गया है और कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें