Bihar Weather Report: भीषण गर्मी और उमस से परेशान बिहारवासियों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि सोमवार से राज्य का मौसम करवट लेगा। लंबे समय से कमजोर पड़े मानसून की रफ्तार अब तेज होने वाली है। रविवार को ही राज्य के 20 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अगले 24 घंटे में बारिश और तेज हवाएं

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर और पश्चिमी बिहार में अगले 24 घंटे के भीतर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और बारिश हो सकती है। कई जगहों पर भारी बारिश से जलजमाव की स्थिति बनने की आशंका है। शुक्रवार से ही मौसम में बदलाव दिखना शुरू हो गया है। शनिवार को अधिकतम तापमान करीब 37°C रहा, वहीं गया, डेहरी, मधुबनी और अररिया में हल्की बारिश दर्ज की गई।

तीन दिन तक रहेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि रविवार से अगले तीन दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। रविवार को पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, दरभंगा, मधुबनी सहित 12 जिलों में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं अन्य जिलों में हल्की बारिश होगी। सभी जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

इन जिलों में रहेगा उमस भरा मौसम

पटना, गया, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका, शेखपुरा, सारण, गोपालगंज, सीवान, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण व लखीसराय में फिलहाल मौसम सामान्य रहने का अनुमान है। यहां लोगों को धूप और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

सोमवार से मौसम में होगा बड़ा बदलाव

मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तर और दक्षिण-पश्चिम बिहार के 25 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। खासकर अररिया और किशनगंज में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है। सभी जिलों में बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश से मिलेगी बड़ी राहत

इस बार मानसून में अब तक बिहार में 31% कम बारिश हुई है। जहां सामान्य तौर पर 820.9 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, वहीं अब तक केवल 565.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों की बारिश इस कमी को काफी हद तक पूरा कर सकती है। इसके साथ ही तापमान में 3°C तक की गिरावट आने की भी संभावना है।

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: महिला रोजगार योजना का शुभारंभ आज, कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन, BJP की बैठक, बिहार चुनाव पर SBSP की नजर, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें