Bihar Weather Report: बिहार में एक बार फिर मानसून की वापसी हो रही है। हालांकि यह राहत कम और आफत भरा ज्यादा हो सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक राज्य में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और वज्रपात की घटनाएं होंगी। अब तक इस मानसून सीजन में बिजली गिरने से 227 लोगों की मौत हो चुकी है। विभाग ने साफ कहा है कि 13 सितंबर तक बिहार भारी बारिश और वज्रपात की चपेट में रहेगा।
पटना समेत 24 जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार को पटना, किशनगंज, शेखपुरा समेत 24 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। 8 से 10 सितंबर के बीच उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम बिहार में भारी बारिश की संभावना है। रविवार को पटना, किशनगंज और लखीसराय में झमाझम बारिश हुई, जबकि सुपौल, बेतिया, रक्सौल और शिवहर में रुक-रुक कर पानी बरसा।
राजधानी में लगातार हफ्ते भर बारिश
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 9 सितंबर से लगातार सात दिनों तक बारिश होगी। कई जिलों में मध्यम से भारी और कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश का अनुमान है। इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और बिजली गिरने की घटनाएं भी बढ़ेंगी। लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
13 सितंबर तक रहेगा असर
आईएमडी का कहना है कि 9 सितंबर से शुरू हुआ यह बारिश का दौर धीरे-धीरे पूरे बिहार को अपनी चपेट में ले लेगा और 13 सितंबर तक जारी रहेगा। सबसे ज्यादा असर उत्तर बिहार पर होगा। लगातार बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और उमस से राहत मिलेगी, लेकिन जलजमाव की समस्या लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है। रविवार को शेखपुरा 36.2 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म जिला रहा, जबकि पटना, नालंदा और दरभंगा में पारा 35 डिग्री के करीब दर्ज हुआ।
क्यों बदला मौसम का मिजाज?
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर एरिया अब उत्तर-पूर्व भारत की ओर सक्रिय हो गया है। इसके असर से बिहार में नमी तेजी से बढ़ी है और आसमान में घने बादल छा गए हैं। इसी वजह से अचानक मौसम का रुख बदला है और आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर बारिश होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें