Bihar Weather Report: देश के कई हिस्सों से मॉनसून विदाई की खबरें आ रही हैं, लेकिन बिहार में इस बार बारिश का नया दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में म्यांमार-बांग्लादेश तटवर्ती इलाके के पास एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसका सीधा असर राज्य के मौसम पर पड़ेगा।

अगले दो दिनों तक तेज बारिश और आंधी

बिहार मौसम सेवा केंद्र के मुताबिक़, यह सिस्टम 25 सितंबर से सक्रिय हो जाएगा और 27 सितंबर तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश, आंधी और हवा का दौर चल सकता है। आकाशीय बिजली के साथ बरसात बिहारवासियों के लिए राहत का संदेश भी लाएगी और सावधानी की चुनौती भी पेश करेगी।

इन शहरों में होगी बारिश

रिपोर्ट के अनुसार, पटना, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, सुपौल, अररिया और किशनगंज समेत कुल 18 ज़िलों में हल्की से लेकर भारी बारिश की संभावना है। लगातार हो रही पश्चिम बंगाल की बारिश का असर भी बिहार में साफ दिखाई दे रहा है। बारिश के चलते तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की उम्मीद है, जिससे गर्मी और उमस से राहत मिलेगी।

दशहरे पर मेले का मजा होगा किरकिरा

बिहार मौसम सेवा केंद्र ने बताया कि अगर बंगाल की खाड़ी का यह सिस्टम और मजबूत होता है, तो इसका असर राज्य में लंबा खिंच सकता है। फिलहाल उम्मीद जताई जा रही है कि 2 अक्टूबर के बाद मौसम धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगा। इस बार नवरात्र के दौरान भी बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरे पर लगने वाले मेले का मजा किरकिरा हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: बीजेपी मनाएगी पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, AAP कार्यालय में जिलाध्यक्षों की बैठक, जदयू कार्यालय में जन सुनवाई, राजद कार्यालय में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…