Bihar Weather Report: बिहार में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। पिछले 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने पूरे राज्य का तापमान गिरा दिया है। ठंडी हवाओं के चलते दिन में भी ठिठुरन महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर अब बिहार में साफ दिखाई दे रहा है। इसी कारण से राज्य के कई जिलों में दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि मोंथा तूफान के कारण दक्षिण-पूर्वी दिशा से ठंडी हवाएं बिहार की ओर बढ़ रही हैं। इसके चलते राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटों में पटना, गया, नवादा, अरवल, जहानाबाद, दरभंगा और भागलपुर जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। लगातार बारिश और हवाओं के कारण दिन का तापमान औसतन 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बिहार के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पूर्वानुमान के अनुसार, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मुंगेर और बांका जिलों में आज अति भारी बारिश की संभावना है। वहीं, मधुबनी, दरभंगा, भागलपुर और जमुई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बाकी जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पूरे राज्य में गरज-चमक और ठनका गिरने के खतरे की भी चेतावनी दी है।

तापमान में आई गिरावट

राजधानी पटना में दिन का अधिकतम तापमान घटकर 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। आसमान पूरी तरह बादलों से ढका हुआ है और सर्द हवाओं के कारण दिन में भी ठंड का अहसास हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि राज्य के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री तक नीचे चला गया है। इस वजह से दिन और रात के तापमान का अंतर काफी कम हो गया है।

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: NDA आज जारी करेगा अपना घोषणा पत्र, तेजस्वी की ताबड़तोड़ रैली, कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…