Bihar Weather Report: बिहार में मानसून अब पूरी तरह एक्टिव हो गया है। लगातार हो रही बारिश ने जहां लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दी है, वहीं हालात बिगड़ने भी लगे हैं। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मूसलधार बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे कई नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। राजधानी पटना समेत कई जिलों में जलजमाव और नदी किनारे बसे गांवों में पानी घुसने की स्थिति बन गई है।

भारी बारिश को लेकर अलर्ट पर कई जिले

मौसम विभाग ने आज सोमवार को भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी और पूर्वी चंपारण जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, सीवान, शिवहर और गोपालगंज में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। विभाग ने 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई है।

24 घंटे में औसतन 30 मिमी बारिश

राज्य में बीते 24 घंटे में औसतन 30 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मधुबनी, किशनगंज, सीवान और पूर्णिया में अति भारी वर्षा दर्ज की गई। रविवार को राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश हुई, जिनमें से 13 जिलों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

  • मधुबनी: 171.2 मिमी
  • किशनगंज: 152 मिमी
  • सीवान: 140.6 मिमी
  • पूर्णिया: 127.4 मिमी
    इसके अलावा बेगूसराय (102.4), मुजफ्फरपुर (91), वैशाली (90.8), समस्तीपुर (89.6), नालंदा (87.6), पटना (78.4) और सारण (77.8) जैसे जिलों में भी भारी वर्षा दर्ज की गई है।

पटना के आसपास गहराया बाढ़ का संकट

पटना के चार प्रखंड मनेर, दानापुर, पटना सदर और संपतचक बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं। गंगा, पुनपुन, सोन, दरधा और कररुआ नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जल संसाधन विभाग ने रात्रिकालीन निगरानी और विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

  • गांधीघाट पर गंगा नदी का जलस्तर 51 सेंटीमीटर,
  • हाथीदह में 35 सेंटीमीटर,
  • पुनपुन नदी श्रीपालपुर में 16 सेंटीमीटर,
  • सोन नदी मनेर में 5 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

यदि बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहा, तो पटना के निचले इलाकों नकटा दियारा, बिंदटोली आदि में पानी भरने की गंभीर स्थिति बन सकती है।

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम, AICC सचिव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी की बड़ी बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…