Bihar Weather Report: बिहार में मौसम बदल रहा है और प्री-मानसून का दौर अब अंतिम चरण में है. मौसम विभाग के अनुसार, 15 जून से राज्य में मानसून शुरू हो सकता है. वर्तमान में कहीं तेज धूप तो कहीं बारिश का सिलसिला जारी है. राजधानी पटना में सुबह से ही धूप के कारण गर्मी बढ़ रही है. मंगलवार को बिहार का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है, साथ ही बारिश की गतिविधियां भी जारी रहेंगी.
27 जिलों में बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग (IMD), पटना के अनुसार, आज बुधवार (28 मई) को बिहार के 27 जिलों में बारिश की संभावना है. इनमें से 12 जिलों में मूसलाधार बारिश और 15 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, गया, लखीसराय और बेगूसराय में बारिश की संभावना जताई गई है.
कटिहार में हुई 105 मिलीमीटर बारिश
कल की बात करे तो मंगलवार को पटना और आसपास के इलाकों में मंगलवार को हल्की बारिश हुई. मंगलवार की सुबह तक सबसे अधिक कटिहार में 105 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा नालंदा के राजगीर में 87, कटिहार के कदवा में 78.6 और नालंदा के सिलाव में 72.2 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा हुई है. जबकि गया में 50.8, पूर्णिया में 41.4, जमुई में 32.4, रोहतास में 31.02, खगड़िया में 25.6, औरंगाबाद में 21.8, नवादा में 21.02 और मुंगेर में 19.6 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की बारिश हुई है.
इन जिलों में शुष्क रहेगा मौसम
पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इन क्षेत्रों में आज अधिकतम तापमान 32°C से 36°C के बीच रह सकता है. 15 जून से मानसून की शुरुआत के साथ पूरे बिहार में झमाझम बारिश शुरू हो सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें