Bihar Toady Weather Report: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को बिहार के 14 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. साथ ही उत्तर बिहार के कुछ जिलों में लगातार बारिश की संभावना है, जबकि पटना सहित दक्षिण बिहार में अगले पांच दिनों तक बारिश के आसार नहीं हैं.

इन जिलों में जारी है येलो अलर्ट

पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, भागलपुर और बांका. इन जिलों में कुछ स्थानों पर 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, साथ ही हल्की से मध्यम बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है.

दक्षिण बिहार में गर्म रहा मौसम

वहीं, पटना समेत दक्षिण बिहार के 14 जिलों में बारिश की कोई चेतावनी नहीं है. इन जिलों में अगले पांच दिनों में तापमान 2-3 डिग्री तक बढ़ सकता है. वहीं, कुछ जिलों में हीट वेव की स्थिति बन सकती है. हालांकि आसपास के कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.

किशनगंज में हुई सबसे अधिक बारिश

कल की बात करे तो सोमवार को किशनगंज में सबसे अधिक 136.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. गया में 67.8 मिमी, कटिहार में 55 मिमी, खगड़िया में 52.8 मिमी, पूर्णिया में 39.8 मिमी, सुपौल में 18.6 मिमी, मधेपुरा में 16.6 मिमी और भागलपुर में 10.2 मिमी बारिश हुई.

बारिश के बावजूद तापमान में खास बदलाव नहीं हुआ. सबसे अधिक तापमान बक्सर में 37.4 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम बांका में 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना में तापमान 0.5 डिग्री गिरकर 34.9 डिग्री सेल्सियस रहा.

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: जदयू कार्यालय में जन सुनवाई का कार्यक्रम, राजद कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की होगी बैठक, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…