Bihar Today Weather Report: राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को भी राजधानी व आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे. वहीं, कुछ हिस्सों में बारिश और वज्रपात भी देखने को मिला. बिहार मौसम विभाग ने आज शनिवार को भी राज्य के 15 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजधानी पटना सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान नालंदा, समस्तीपुर, जमुई, सहरसा, सीतामढी, कटिहार और किशनगंज सहित 15 जिलों में वज्रपात के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केन्द्र पटना ने बताया है कि इस दौरान तेज हवा भी चल सकती है.

23 अप्रैल के बाद तेजी से बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमीयुक्त पूर्वी हवाओं के कारण राज्य में मौसमी बदलाव हो रहा है. हालांकि 23 अप्रैल के बाद गर्मी तेजी से बढ़ेगी और 25-26 अप्रैल को हीट वेव की स्थिति बनने की आशंका है. लोगों को दोपहर के समय बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: जदयू कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम, राजद की प्रेस वार्ता, कांग्रेस कार्यालय में महिला कांग्रेस की बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर