Bihar Weather Report: बिहार में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद अब मौसम में सुधार के संकेत मिलने लगे हैं। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के असर से राज्यभर में बारिश का दौर जारी था। शनिवार को भी कई इलाकों में रुक-रुककर हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों ने ठंडक का अनुभव किया। हालांकि अब बारिश की गतिविधियां कम हो रही हैं।
मौसम विभाग ने बताया है कि आज रविवार से आसमान साफ होने के साथ धूप निकलने की संभावना है। इसके चलते दिन के तापमान में बढ़ोतरी जबकि रात में ठंड बढ़ने की उम्मीद है। लगातार बारिश से बिहार की आबोहवा पूरी तरह साफ हो गई है और वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिला है।
रात के समय बढ़ेगा ठंड का एहसास
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस समय दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में इसमें बदलाव देखने को मिलेगा। न्यूनतम तापमान 18 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि अगले 72 घंटों में अधिकतम तापमान में 3 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। इसका मतलब है कि दिन में हल्की गर्माहट महसूस होगी, वहीं सुबह और रात में ठंड का एहसास बढ़ जाएगा।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
रविवार को बिहार का मौसम मिश्रित रहने की संभावना है। कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और पछुआ हवा 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। कुछ जिलों में बहुत हल्की या रुक-रुककर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद को छोड़कर बाकी जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है।
सामान्य हुआ बिहार का मौसम
विशेषज्ञों का कहना है कि अब आसमान साफ रहेगा और हवा में नमी बढ़ने से मौसम शुष्क रहेगा। इससे लोगों को दिन में हल्की गर्मी और शाम के बाद गुलाबी ठंड का एहसास होगा। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि चार दिन की बारिश के बाद अब बिहार का मौसम सामान्य होने लगा है। आने वाले दिनों में दिन में धूप और रात में सर्दी का मिश्रित असर देखने को मिलेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

