Bihar Weather Report: बिहार में मानसून की रफ्तार भले ही धीमी हो गई हो, लेकिन मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को राज्य के 13 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन उमस लोगों की परेशानी बढ़ाएगी। वहीं अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी भी दर्ज की जाएगी। विभाग का अनुमान है कि यह स्थिति अक्टूबर के मध्य तक बनी रह सकती है।
गुरुवार को पूरे प्रदेश में आसमान बादलों से घिरा रहा, हालांकि जहानाबाद को छोड़कर कहीं भी बारिश नहीं हुई। पटना और गया समेत दक्षिण बिहार के 19 जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। जबकि उत्तर बिहार में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद जताई गई है।
दो दिनों तक आंधी-पानी का अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि अलर्ट वाले जिलों में अगले दो दिनों तक रुक-रुककर तेज बारिश और आंधी चल सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। साथ ही कई इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। बीते 24 घंटे में जमुई में बारिश दर्ज की गई, लेकिन पटना, नालंदा और सुपौल में तेज धूप और उमस से लोग बेहाल रहे।
बंगाल की खाड़ी से बदल रहा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर एरिया का असर बिहार के मौसम पर दिख रहा है। इसकी वजह से कई जिलों में बारिश की स्थिति बनी हुई है। विभाग का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटे तक यही हाल रहेगा। यहां तक कि नवरात्रि के दौरान भी राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हो सकती है।
26 से 28 सितंबर तक चलेगी तेज हवा
26 से 28 सितंबर के बीच राज्य के कई इलाकों में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान पटना, गया, नालंदा, औरंगाबाद, नवादा, मुंगेर, सीवान, बक्सर और मुजफ्फरपुर में 65 मिमी तक बारिश दर्ज हो सकती है। वहीं, उत्तर बिहार में बहुत हल्की बारिश की संभावना है।
मानसून वापसी की ओर
आईएमडी का कहना है कि सितंबर के बाकी दिनों में बिहार में भारी या व्यापक बारिश की संभावना बेहद कम है। 1 अक्टूबर तक सिर्फ दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस साल अब तक राज्य में 29% कम बारिश हुई है। तुलना करें तो 2024 में 19% और 2023 में 23% की कमी दर्ज की गई थी।
वहीं, अगले दो दिनों में गुजरात, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई की परिस्थितियां अनुकूल बताई जा रही हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें