Bihar Weather Report: बिहार में लगातार हो रही तेज बारिश और बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सक्रिय मानसून के कारण राज्य के ज्यादातर जिलों में मूसलाधार वर्षा हो रही है। गंगा समेत 10 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे पटना, भागलपुर, बेगूसराय सहित सात जिले टापू जैसे हालात में घिर गए हैं।

नवगछिया में 15 करोड़ रुपये की लागत से बना रिंग बांध का करीब 70% हिस्सा बाढ़ के पानी में बह गया है। पटना के सात प्रखंडों की 24 पंचायतें जलमग्न हो चुकी हैं, जबकि बेगूसराय में 137 से अधिक स्कूल 14 अगस्त तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

12 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट

भागलपुर, बक्सर और उत्तर-पूर्वी बिहार के कई जिलों में हालात गंभीर हैं। अब तक बाढ़ से 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को उत्तर बिहार के सभी जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। पश्चिम चंपारण से पूर्णिया और कटिहार तक 12 जिलों में भारी से अति भारी वर्षा का अलर्ट है, जबकि अन्य जिलों में भी तेज बारिश के आसार हैं।

उत्तर बिहार के लिए अलर्ट जारी

उत्तर बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहीं पटना समेत दक्षिण बिहार के 19 जिलों को येलो अलर्ट पर रखा गया है। सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में बहुत भारी बारिश की संभावना है, जबकि कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर और पूर्वी-पश्चिमी चंपारण में आंधी के साथ तेज बारिश हो सकती है।

औसत से 25% कम हुई वर्षा

राज्य में अब तक औसत से 25% कम वर्षा दर्ज की गई है। सामान्य तौर पर इस समय तक 590.4 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन केवल 444.7 मिमी वर्षा हुई है। उत्तर बिहार के आठ जिलों में बारिश की कमी 50% तक रही, हालांकि जुलाई के अंत से लगातार अच्छी बारिश हो रही है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मानसून की द्रोणिका दरभंगा से गुजर रही है और कई मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं, जिसका असर 14 अगस्त तक रहेगा। इसके बाद बारिश की तीव्रता घट सकती है और नदियों का जलस्तर कम होने की संभावना है।

सोमवार को 12 जिलों में बारिश

सोमवार को राज्य के 12 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिसमें पूर्णिया में सबसे ज्यादा 36 मिमी वर्षा हुई। राजधानी पटना में मंगलवार को बादल छाए रहने के साथ गरज-तड़क और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: रविन्द्र भवन में संस्कृत दिवस का आयोजन आज, जदयू कार्यालय में जनसुनवाई का कार्यक्रम, CSR Portal का शुभारंभ, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें