Bihar Weather Report: बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। प्रदेश भर में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग ने आज शुक्रवार (8 अगस्त) को राज्य के कई जिलों के लिए भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही आसमान से ठनका गिरने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है।

चार जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार अगले 24 घंटों में पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिलों के एक-दो स्थानों पर अति भारी वर्षा की संभावना है। इसके अलावा पूर्वी व पश्चिम चंपारण, कैमूर, सुपौल, मधेपुरा और बक्सर जिलों में भी भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। इन इलाकों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। अगले छह दिनों तक उत्तर बिहार के विभिन्न हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

रोहतास में हुई सबसे अधिक 56.6 मिमी वर्षा

अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है। गुरुवार को पटना और आसपास के क्षेत्रों में धूप के साथ बादलों का आना-जाना जारी रहा, जिससे उमस का असर महसूस किया गया। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। रोहतास के नोखा में सर्वाधिक 56.6 मिमी वर्षा दर्ज हुई। भभुआ (कुदरा) में 31.2 मिमी, नवादा (रजौली) में 27.4 मिमी और बांका (बौसी) में 24.8 मिमी वर्षा दर्ज हुई।

निचले इलाकोंं में गहराया बाढ़ का खतरा

लगातार हो रही बारिश से राज्य की कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब या उससे ऊपर पहुंच गया है। भागलपुर, मुंगेर और नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन रही है। इन जिलों के निचले इलाकों में स्थानीय प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और आपदा प्रबंधन की टीमें तैनात कर दी गई हैं।

घर से न निकलने की सलाह

मौसम विभाग ने तेज बारिश और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए लोगों से खुले मैदान, पेड़ या ऊंचे टावरों से दूर रहने की सलाह दी है। वहीं, बाढ़ संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोग स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। विभाग ने कहा है कि, यदि आवश्यक न हो तो घर से बाहर निकलने से बचें।

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: अमित शाह का बिहार दौरा आज, जदयू कार्यालय में जनसुनवाई का कार्यक्रम, कांग्रेस की प्रेस-कॉन्फ्रेंस, राजद की बड़ी बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…