Bihar Weather Report: बिहार का मौसम इन दिनों करवट बदल रहा है। आसमान से बादलों की चादर लगभग हट चुकी है और बारिश की रफ्तार थमती नज़र आ रही है। पटना मौसम केंद्र और मौसम सेवा विभाग ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियां बेहद कमजोर रहेंगी। राज्य का अधिकांश हिस्सा शुष्क रहेगा और अब सिर्फ इक्का-दुक्का इलाकों में हल्की बारिश ही देखने को मिलेंगी।

आज कैसा रहेगा मौसम?

आज मंगलवार (23 सितंबर) को पूरे बिहार का मौसम कुछ अलग ही मिजाज दिखा रहा है। सुबह की ठंडी हवाएं हल्की सिहरन पैदा कर रही हैं, लेकिन दिन चढ़ते ही पारा 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचकर लोगों के पसीने छुड़ा देगा। गांवों में खेतों पर कोहरे की हल्की परत उतरने लगी है, जबकि शहरों में दोपहर की चिलचिलाती धूप बेहाल कर रही है।

मौसम केंद्र का कहना है कि बुधवार तक गर्मी और परेशान कर सकती है। उसके बाद हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी, लेकिन अब यह सिर्फ औपचारिकता भर होगी।

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ नया लो-प्रेशर एरिया

मौसम विभाग का ताज़ा पूर्वानुमान बताता है कि 24 और 25 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक नया लो-प्रेशर एरिया सक्रिय हो सकता है। हालांकि, यह सिस्टम कमजोर रहेगा। यानी कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है, मगर पूरे बिहार में झमाझम बारिश की उम्मीद करना बेमानी होगा।

अक्टूबर बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड

फिलहाल बिहारवासियों की असली परीक्षा अक्टूबर के बाद शुरू होगी। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस बार ठंड सामान्य से कहीं ज्यादा कड़ाके की होगी। ‘ला नीना’ के असर से उत्तरी भारत समेत बिहार में रिकॉर्ड तोड़ ठिठुरन पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: लोजपा की बैठक, जदयू कार्यालय में जन सुनवाई, सीएम आवास का घेराव, बीजेपी कार्यालय में अधिवक्ता प्रकोष्ठ का धन्यवाद समारोह, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…