Bihar Weather Report: बिहार इन दिनों मौसम का कहर लगातार जारी है। हालात ऐसे हैं कि कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनने लगी है। कल बुधवार को वाल्मीकिनगर, वैशाली, बेगूसराय और खगड़िया समेत कई इलाकों में मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में हालात और गंभीर हो सकते हैं। खासकर सीमांचल के जिलों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

पूरे बिहार में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, आज गुरुवार (18 सितंबर) को जमुई, मुंगेर, बांका, भागलपुर और खगड़िया में मूसलाधार बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तर बिहार के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश के आसार हैं। मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया और कटिहार में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा भभुआ, पटना और लखीसराय जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

प्रदेश भर में आंधी और ठनका गिरने का भी खतरा है। इसी को देखते हुए पूरे बिहार में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यह स्थिति अगले एक से दो दिन तक बनी रह सकती है, जबकि 21 सितंबर से मौसम के सामान्य होने की उम्मीद है।

अचानक आक्रामक क्यों हुआ मानसून?

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार पर इस समय ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो समुद्र तल से लगभग 3.1 किलोमीटर ऊपर तक सक्रिय है। इसके साथ ही उत्तरी झारखंड और यूपी में भी मौसमी सिस्टम सक्रिय है। यही वजह है कि बिहार में मानसून अपने विकराल रूप में दिखाई दे रहा है।

पटना में सामान्य रहेगा मौसम

पिछले 24 घंटों में सीवान, नालंदा, रक्सौल, बेतिया, समस्तीपुर, शिवहर और गोपालगंज में भारी बारिश दर्ज की गई। राजधानी पटना में बुधवार को बादल तो छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक पटना में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है।

ये भी पढ़ें- Nalanda Fire News: विश्वकर्मा पूजा के बाद भड़की चिंगारी से शोरूम में लगी भीषण आग, जलकर राख हुआ 35 लाख का सामान, जद में आए कई मकान