पटना। बिहार में इन दिनों मॉनसून की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। लगातार कई दिनों से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश न के बराबर हो रही है। शनिवार को औरंगाबाद में हल्की फुहारों को छोड़ दें, तो बाकी जिलों में आसमान पूरी तरह साफ रहा। राजधानी पटना समेत लगभग सभी जिलों में सुबह से ही चिलचिलाती धूप रही, जिसके कारण तापमान में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई। पिछले तीन दिनों में पटना का पारा करीब 8 डिग्री सेल्सियस बढ़ चुका है। दिन के समय लोगों को गर्मी और उमस सताने लगी है, हालांकि शाम होते ही हल्की हवा चलने से थोड़ी राहत मिल रही है।

कहां हो सकती है बारिश?

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के मुताबिक रविवार को भी मौसम का रुख लगभग ऐसा ही रहेगा। आसमान साफ रहेगा और अधिकांश जिलों में तेज धूप के कारण उमस बढ़ेगी। केवल भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल जैसे जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन इसकी भी संभावना बेहद कम है। शेष 22 जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

तापमान में लगातार बढ़ोतरी

आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार की तुलना में शनिवार को अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 1 से 2 डिग्री तक बढ़ गया। राजधानी पटना का तापमान 13 अगस्त को 27.7°C दर्ज किया गया था, जबकि 16 अगस्त को यह बढ़कर 34.5°C तक पहुंच गया। इसी तरह अन्य जिलों में भी पारा तेजी से ऊपर जा रहा है। अनुमान है कि आने वाले तीन दिनों तक तापमान में 2 से 3 डिग्री तक और बढ़ोतरी होगी।

कब मिलेगी राहत?

मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल बिहार के ज्यादातर हिस्सों में शुष्क मौसम बना रहेगा। अगले दो से तीन दिनों तक बारिश की संभावना बेहद कम है। हालांकि 20 अगस्त के बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान पूरे प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी और भारी बारिश की संभावना है। इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम सुहाना हो जाएगा। तब तक केवल कुछेक जिलों में हल्की-फुल्की वर्षा हो सकती है। बिहार में अगले कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी और उमस से जूझना पड़ेगा। राहत की उम्मीद 20 अगस्त के बाद ही है जब पूरे राज्य में बारिश लौटेगी और तापमान में गिरावट आएगी।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें