बिहार। बिहार विधानसभा 2025 में एनडीए ने इस बार प्रचंड बहुमत हासिल किया है। एनडीए के नेता इस प्रचंड बहुमत को बिहार की जनता की जीत बता रहे हैं। तो वहीं राजद ने आज अपने सोशल मीडिया के माध्यम से सवाल उठाए। राजद ने कहा कि आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए नीतीश सरकार ने बीच चुनाव महिलाओं के खाते में 10 हजार डालते हुए यह वादा भी किया था कि चुनाव बाद सभी महिलाओं को 2 लाख दिए जाएंगे। युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार दिया जाएगा! अब बिहार की महिलाओं को 2 लाख रुपए का इंतजार है।

नीतीश कुमार को बधाई दे चुके

जहां एक ओर राजद लगातार नीतीश सरकार पर सवाल उठा रहा है वही तेज प्रताप ने सोशल मीडिया के माध्यम से नीतीश कुमार को बधाई दे चुके है। तेज प्रताप ने लिखा नीतीश कुमार को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं। साथ ही बिहार सरकार में मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमें पूरी उम्मीद है कि बिहार की 14 करोड़ आदरणीय जनता जनार्दन के सपनों को पूरा करते हुए नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार से पलायन, बेरोज़गारी जैसी गंभीर समस्याओं को दूर करने हेतु बेहतर काम किया जायेगा और बिहार को विकास के पथ पर तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा।