Bihar News: बिहार की राजनीति में इस वक्त दरभंगा में राहुल की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया है। बिहार बीजेपी इसे लेकर पूरे बिहार में प्रदर्शन कर रही है। वहीं, राहुल गांधी के खिलाफ कई थानों में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
तेजस्वी और राहुल को भेजा नोटिस
वहीं, अब इस विवाद पर बिहार राज्य महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कड़ा रुख अपनाया है। आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव दोनों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। साथ ही दरभंगा के डीएम से पूरे मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
‘किसी भी महिला का अपमान बर्दाश्त नहीं’
महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. अप्सरा ने इस प्रकरण पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, किसी भी महिला का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, चाहे वह किसी भी परिवार या पद से जुड़ी क्यों न हों। यह लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन है और समाज को महिलाओं के प्रति गलत संदेश देता है।
आयोग ने इंडी गठबंधन के शीर्ष नेताओं को आगाह करते हुए कहा कि राजनीतिक मंचों को महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक बयानों का मंच न बनाया जाए। साथ ही यह चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में ऐसी हरकत दोहराए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरे घटनाक्रम ने बिहार की सियासत में नया तूफान खड़ा कर दिया है। भाजपा ने इसे “महिलाओं के सम्मान से जुड़ा गंभीर मुद्दा” बताते हुए विपक्ष पर सीधा हमला बोला है और राहुल गांधी-तेजस्वी यादव से सार्वजनिक माफी की मांग की है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए कल्कि करें