Bihar News: राजधानी पटना समेत प्रदेश के मौसम में बदलाव की स्थिति बनी हुई है. आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ रात्रि के तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री ऊपर बना हुआ है. दिन के तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है.
कोहरे का बना रहेगा प्रभाव
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 3 दिनों के दौरान रात्रि के तापमान में वृद्धि होगी. इसके बाद तापमान में गिरावट आने से ठंड में वृद्धि की संभावना है. पटना सहित प्रदेश के अधिसंख्य भागों में सुबह के समय हल्के कोहरे का प्रभाव बना रहेगा. दिन में धूप निकलने से मौसम सामान्य बना रहेगा.
न्यूनतम तापमान में की गई वृद्धि दर्ज
मंगलवार को वाल्मीकि नगर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पुपरी, मधुबनी, मधेपुरा, अगवानपुर को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. पटना का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक होने के कारण 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 6.5 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी में प्रदेश सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. मंगलवार को प्रदेश के 13 शहरों के न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 11 जनवरी से होगी शुरू, 8 राज्यों की टीमें लेंगी हिस्सा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें