बिहार। हर इंसान का सपना होता है कि वो अपने लिए एक घर बनाए और उसमें अपने परिवार के साथ ख़ुशी से रहे. लेकिन कई बार जमीन और पैसों की कमी के कारण उनका घर बनाने का सपना एक सपना ही रह जाता है. पर कहते है न कि, जहां चाह होती है वहीं राह होती है. इस कहावत को बिहार के मुजफ्फरपुर में रहने वाले एक शख्स ने कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया और महज 6 फ़ीट की जमीन पर 5 मंजिला मकान बनाकर सबको आश्चर्य में डाल दिया. अब अपनी इसी खासियत की वजह से यह बिल्डिंग लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है. आपको बता दें कि मुजफ्फरपूर में यह घर सच्चे प्रेम और विश्वास का प्रतीक माना जाता हैं.
दरअसल, इस मकान के मालिक संतोष और अर्चना ने शादी के बाद 6 फीट चौड़ा और 45 फीट लंबा यह भूखंड खरीदा था. लेकिन इतनी कम जमीन पर वो रह नहीं सकते थे. ऐसे में उन्होंने खुद इंजिनियर से मिलकर इसका नक्शा पास करवाया. 2012 में नक्शा पास हुआ और 2015 में इमारत बनकर तैयार हो पाया. अब इसे व्यावसायिक यूज के लिए रेंट पर दे दिया गया है. लेकिन इसकी बनावट के कारण ये लोगों के बीच कोतुहल का विषय बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिल्डिंग अब सेल्फी प्वॉइंट बन चुकी है. जो भी इसे देखता है वह सेल्फी जरूर लेता है.
आधे हिस्से में सीढ़ियां, आधे हिस्से में कमरे
गौरतलब है कि, मुजफ्फरपुर के गन्नीपुर इलाके में बनी यह बिल्डिंग पांच मंजिल की है. इस इमारत के आगे के आधे हिस्से में सीढ़ियों बनी हैं जबकि दूसरे हिस्से में कमरे बने हुए हैं. बिल्डिंग के आधे हिस्से में 20 फीट लंबाई और 5 फीट चौड़ाई में एक कमरे का फ्लैट बनाया गया है. इसी में बाथरूम और किचन तक मौजूद है.
लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर candymanvlog नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये घर नहीं गैलेरी है. दूसरे यूजर ने लिखा- गरीब के लिए यही मकान स्वर्ग है. एक यूजर ने लिखा- कर्नाटक आओ, गली-गली पे ऐसे घर दिखाऊंगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक