भागलपुर। जिले के बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेन्द्र ने नारायणपुर बाजार में आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान अपराधियों को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि अपराधी उन्हें हल्के में न लें। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की सरकार है, जहां अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराध करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
अपराध छोड़ने की दी चेतावनी
विधायक ने अपराधियों से साफ कहा कि वे अपराध का रास्ता छोड़ दें, अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि एनडीए शासन में कानून से ऊपर कोई नहीं है और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई तय है।
व्यापारियों ने रखी सुरक्षा की मांग
संवाद के दौरान नारायणपुर बाजार के व्यापारियों ने अपनी पीड़ा खुलकर रखी। व्यापारियों ने बताया कि वे लंबे समय से भय के माहौल में जी रहे हैं। अपराधियों द्वारा धमकी, रंगदारी की मांग और लूट की घटनाओं से वे परेशान हैं। व्यापारियों ने विधायक से सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
मारपीट की घटना को बताया साजिश
विधायक शैलेन्द्र ने विपिन पंडित के साथ हुई मारपीट की घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि यह केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि पूरे व्यवसायिक समाज को दबाने की साजिश है। उन्होंने कहा कि जो खुद को रंगदार समझते हैं, वे समझ लें कि बिहपुर में अब रंगदारी नहीं, व्यवस्था चलेगी।
जीरो टॉलरेंस की चेतावनी
विधायक ने चेताया कि यदि अपराध नहीं रुका तो अपराधियों को सख्ती से रोका जाएगा। जरूरत पड़ी तो एनकाउंटर जैसी कार्रवाई से भी पीछे नहीं हटेंगे। यह एनडीए सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है।
व्यापारियों को भरोसा
उन्होंने कहा कि यह इलाका किसी की जागीर नहीं है। एनडीए शासन में डर नहीं, हिम्मत का राज होता है। व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि बिहपुर में दुकानें डर से नहीं, सम्मान से चलेंगी। जो हाथ व्यापारियों पर उठेगा, वही हाथ सबसे पहले टूटेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


