सुहैब खान, बिहटा. Bihar News: राजधानी पटना से सटे बिहटा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 3 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पासे से पुलिस ने 2 देसी पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस , 1 खोखा, 3 मोबाइल और 1 बाइक को जप्त किया है.
पटना STF से मिली थी सूचना
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विवेक राज उर्फ विवेक कुमार, अमरेश कुमार और विपुल कुमार के रूप में हुई है. इस संबंध में दानापुर डीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि, ‘पटना STF के द्वारा बिहटा पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहटा थानाक्षेत्र के पतसा गांव के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं, जिसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई और मौके से 3 कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.’
ये भी पढ़ें- Katihar News: घर में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, पति और ससुराल वाले फरार, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पूछताछ में जुटी पुलिस
डीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि, ‘गिरफ्तार विवेक राज पटना के मसौढ़ी, जबकि अमरीश कुमार और विपुल कुमार बिहटा के जिनपुरा गांव का रहने वाला है. जांच में पाया गया कि विपुल कुमार और विवेक राज का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. पटना के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज है. फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.’
ये भी पढ़ें- मामूली विवाद में छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H