पटना (बिहटा)। जिले के बिहटा थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। विशंभरपुर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल जा रहे युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

मृतक की पहचान, परिवार में मचा कोहराम

मृतक की पहचान पतसा गांव निवासी अशोक ठाकुर के 30 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार के रूप में हुई है। अविनाश मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके दो छोटे बच्चे हैं। घटना के बाद पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

आक्रोशित लोगों का सड़क जाम, आगजनी

हादसे से गुस्साए स्थानीय लोगों ने बिहटा-शिवाला मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी की और जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन लोगों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। हालात बिगड़ते देख बिहटा थानाध्यक्ष अमित कुमार अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे।

चाचा का आरोप- पुलिस निष्क्रिय रही

मृतक के चाचा संजय कुमार ने बताया कि अविनाश बाजार जा रहा था, तभी पीछे से आए ट्रक ने उसे कुचल दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद ट्रक चालक को नहीं पकड़ा गया। उन्होंने सरकार से मुआवजे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।

भाजपा नेता की गाड़ी पर हमला

हंगामे के दौरान उपद्रवियों ने कई वाहनों के शीशे तोड़े। इस दौरान भाजपा नेता व कारोबारी अजय कुमार सिंह की फॉर्च्यूनर पर डंडों से हमला कर शीशे तोड़ दिए गए। गाड़ी में सवार सभी लोग चालक की सूझबूझ से सुरक्षित निकल सके।

चार घंटे बाद बहाल हुआ यातायात

करीब चार घंटे बाद पुलिस ने स्थिति नियंत्रित कर सड़क चालू कराई। अजय सिंह ने घटना को लेकर थाने में लिखित शिकायत दी है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।