झारसुगुड़ा : 2 मार्च 2017 को झारसुगुड़ा जिले के रेंगाली थाना अंतर्गत बीजापाली गांव में इलाज कराने गई एक बीमार कॉलेज छात्रा पर शिव तांडव नृत्य किया गया। इस घटना में युवती औक्षा जयपुरिया की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना ने उस समय पूरे राज्य में तीव्र विवाद पैदा कर दिया था और अपराध शाखा ने मामले की जांच की और शिव तांडव करने वाली दो युवतियों, उनके तीन साथियों और छात्र के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया था।
आज झारसुगुड़ा एडीजे कोर्ट ने मामले की सुनवाई की और तमाम सुबूतों के आधार पर दो युवतियों समेत पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। छात्र के माता-पिता को बरी कर दिया गया है।
दोषी पाए गए आरोपियों में सौदामिनी जयपुरिया (22), संतोषिनी जयपुरिया (23), नवीन भोई (22), सहदेव जयपुरिया (19) और अक्षय जयपुरिया (19) शामिल हैं।
- जल चौपाल के सूखे कुएं में बहा घीः काजू-बादाम खा रहे साहब, गांव में जल संरक्षण की बात, मगर अधिकारियों की थाली में 5 किलो काजू और 30 किलो नमकीन
- आषाढ़ पूर्णिमा पर तिजोरी में रखें ये चीजें, जानिए धन वृद्धि का खास उपाय
- सुनीता बिस्वाल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए छोड़ी “बीजद”
- EOU Raid: आर्थिक अपराध इकाई ने प्रमोद कुमार के ठिकानों पर की छापेमारी, मचा हड़कंप
- 22 प्रतिष्ठानों पर छापे के बाद जीएसटी की जांच पूरी, कारोबारियों पर लगेगा करोड़ों का लगेगा जुर्माना…