पवन दुर्गम,बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में भी धान खरीदी को लेकर सियासत गरमाई हुई है. बीते दिनों कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर धान बेचकर पैसा लेने, फिर किसानों के हित में सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन कर ढोंग रचने का आरोप लगाया था. धान बेचने वाले में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार का नाम भी लिखा हुआ था.

इस पर श्रीनिवास मुदलियार ने कांग्रेस के सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए खुली चुनौती दी है कि कांग्रेसी साबित करें, अगर उनके नाम से कहीं भी अभिलेखों में जमीन है और उन्होंने धान बेचकर राशि ली है. यदि ऐसा हुआ, तो भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दूंगा. मुदलियार ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता में आई है. कांग्रेस की फितरत लोगों को भ्रमित करना है.

भाजपा जिलाध्यक्ष के आरोपों पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालू राठौर ने lalluram.com को बताया कि भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा उजागर हो चुका है. 15 सालों की भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को जनता ने उखाड़ फेंका है. दिल्ली के किसानों की हत्यारी भाजपा किस मुंह से किसानों की हितैसी होने का दम्भ भरती है. प्रायोजित भीड़ को किसान बताकर अपनी मौजूदगी का स्वांग रच रहे हैं. भूपेश सरकार किसानों के दर्द को समझती है और किसानों के लिए प्रतिबद्ध है.