बीजापुर. शहीद स्मृति दिवस पर नगर में शनिवार को क्रास कंट्री ‘स्मृति दौड़’ का आयोजन किया गया. दौड़ के पुरुष वर्ग में दुर्ग मरौदा के युधिष्ठिर साहू ने और महिला वर्ग में दल्लीराजहरा की तेजेश्वरी साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. क्वार्टर मैराथन के लिए 1002 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया था.
‘स्मृति दौड़’ का शुभारंभ बस्तर रेंज पुलिस महानिरीक्षक विवेकानन्द सिन्हा ने शहीद द्वार पर शहीदों को पुष्पांजली अर्पित कर झण्डा दिखाकर किया. दौड़ में अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चे एवं बड़ों ने हिस्सा लिया. दौड़ के दौरान पूरी घाटी बंसती रंग में रंगा हुआ नजर आया. आयोजन में सभी का उत्साह देखते ही बनाता था. 12 किमी की दौड़ में पुरुष वर्ग में दुर्ग मरौदा के युधिष्ठिर साहू ने 42.45 मिनट का समय निकालकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर वेस्ट बंगाल के राहुल कुमार राजभर व तीसरे स्थान पर लोहंडीगुड़ा, जगदलपुर के मंगी राम रहे.
तेजेश्वरी ने निकाला 54.30 का समय
महिला वर्ग में दल्लीराजहरा माइंस एथेलेटिक क्लब की तेजेश्वरी साहू ने 54.30 मिनट का समय निकालकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर भी दल्लीराजहरा माइंस एथेलेटिक क्लब की प्रिंयकर निषाद और तीसरे स्थान पर टेमगांव कोण्डागांव की सविता मरकाम रहीं. 12 किमी की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 21000 रुपए नगद व ट्राफी, द्वितीय प्रतिभागी को 15000 रुपए व ट्राफी और तृतीय प्रतिबागी को 10000 रुपए नगद व ट्राफी प्रदान किया गया.
बालकों में लोकेश्वर ने मारी बाजी
बालक वर्ग में प्रथम लोकेश्वर साहू – राजनांदगांव, द्वितीय गोपी पूनेम – बीएसए बीजापुर, तृतीय अजीत धनकर – राजनांदगांव रहे. बालिका वर्ग में सोनी सोरी- जावंगा एकलव्य आश्रम, द्वितीय लोकेश्वरी यादव-दल्लीराजहरा माइंस और तृतीय मंजु मोडियामी – बीएसए बीजापुर स्पोर्ट एकादमी रहीं. अतिथियों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों के अलावा सभी वर्ग में अंतिम दस में आने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया.
नंगे पैर दौड़ने वालो को दिया पुरस्कार
दौड़ में नंगे पैर 12 किमी की दौड़ पूरा करने वाले 5 प्रतिभागियों को 1000-1000 व अपना दौड़ पूरा करने वाले बीजापुर अंदरूनी क्षेत्र के 10 प्रतिभागियों को प्रोत्साहनस्वरूप 500-500 रुपए का पुरस्कार दिया गया. आयोजन के दौरान अतिथियों ने राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर खयाति प्राप्त खिलाड़ी वेटलिफ्टर रूस्तम सारंग, कराते खिलाड़ी अंबर सिंह भारद्वाज, तीरंदाजी में टेकलाल कुर्रे, पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ व वुडन आर्टिस्ट अजय मंडावी का सम्मान किया गया.