बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. शनिवार 18 जनवरी 2026 को सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने दो और वर्दीधारी माओवादी कैडरों के शव बरामद किए हैं. इनके पास से एक INSAS राइफल और एक .303 राइफल भी जब्त की गई है. इसके साथ ही अब तक बीजापुर मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन में कुल 6 माओवादी कैडरों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें 4 महिला नक्सली शामिल हैं.

पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ स्थल से AK-47, INSAS, कार्बाइन और .303 राइफल सहित कुल 6 ग्रेडेड हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि 17 जनवरी 2026 से नेशनल पार्क क्षेत्र में डीआरजी, कोबरा और एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी दौरान सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच कई बार रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई.

पहचान की कार्रवाई में मृत माओवादी कैडरों की पहचान नेशनल पार्क एरिया कमेटी के कुख्यात नक्सलियों के रूप में हुई है. इनमें DVCM दिलीप बेड़जा, ACM माड़वी कोसा, ACM लक्खी मड़काम और पार्टी मेंबर राधा मेट्टा शामिल हैं. वहीं, मुठभेड़ में मारे गए दो अन्य नक्सलियों की पहचान की प्रक्रिया अभी जारी है.

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पट्टिलिंगम ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और जनकल्याण सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बल पूरी निष्ठा और पेशेवर प्रतिबद्धता के साथ कार्रवाई कर रहे हैं. सशस्त्र माओवादियों के खिलाफ सटीक और निर्णायक अभियान आगे भी जारी रहेगा. फिलहाल, आसपास के जंगल और पहाड़ी क्षेत्रों में सघन सर्चिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m