सुरेश परतागिरी, बीजापुर। भैरमगढ़ ब्लॉक के बिरियाभूमि गांव के पूर्व सरपंच सूकलू फरसा को अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया। यह घटना 24 घंटे पहले हुई, लेकिन परिजनों ने अब भैरमगढ़ थाने में इसकी सूचना दी है। सूकलू फरसा की नाबालिग बेटी यामिनी फरसा ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपहरणकर्ताओं से अपने पिता को रिहा करने की अपील की है।

देखें VIDEO –

भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी तारेश साहू ने बताया कि परिजनों की सूचना के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। पुलिस और प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द ही अपहृत सरपंच को सुरक्षित रिहा करवाएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H