बीजापुर। बीजापुर नगर को नई पहचान दिलाने की कवायदें शुरू हो गई है. लोहा डोंगरी पहाड़ को पार्क और वाकिंग जोन की शक्ल देने नगर के लोगों में उत्साह और सहयोग आज तड़के दिखा. मानव पुना की सोच को अब यहां अमलीजामा पहनाया जा रहा है. क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी के साथ कलेक्टर रितेश अग्रवाल, एसपी कमलोचन कश्यप, सीईओ जिला पंचायत पोशनलाल चंद्राकर सहित जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, कर्मचारी, CRPF के अधिकारियों सहित खेल से जुड़े खिलाड़ियों ने पहाड़ी में श्रमदान कर झाड़ियों को काटने का काम शुरू कर दिया है.
विधायक विक्रम मण्डावी ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से शुरू की गई ये मुहिम बहुत अच्छी है और इसमें सभी को बढ़चढ़कर भागीदारी निभानी चाहिए. नगर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हर नागरिक की है.पहाड़ी पर वाॅकिंग जोन बनने से सुबह घुमने वालों के लिए फायदेमंद होगा. यहां सुबह छह बजे से ही स्वयंसेवी आ गए थे. सभी ने श्रमदान से साफ सफाई की. इसमें विधायक एवं कलेक्टर के अलावा सभी अफसरों ने हाथ बंटाया.
एक सप्ताह चलने वाली इस मुहिम को लेकर नगरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. पहाड़ी के बाद अन्य स्थानों की साफ सफाई की जाएगी ताकि नगर को आदर्श रूप में ढाला जा सके. लोगों को इसके साथ ही गंदगी फैलाने से रोकने की सलाह भी दी जा रही है.
जब SP बने रेफरी
पहाड़ी की साफ सफाई के दौरान मौजूद प्रशासनिक अधिकारी, विधायक और खिलाड़ियों ने एक सद्भावना वॉलीबाल मैच खेला जिसमें बीजापुर के एसपी कमलोचन कश्यप ने टॉस कराकर रेफरी का किरदार निभाया.
CRPF जवान भी डटे रहे
पूरा बीजापुर आज सुबह अपने बीजापुर की साफ सफाई में डटा रहा, ऐसे में सुरक्षाबलों के जवान कैसे पीछे रहते. श्रमदान के साथ साथ CRPF का जवानों ने यहां पहाड़ी के चारों ओर शरबखोरियो की निशानियां यानी बोतलों को इकट्ठा किया. यहां जवान पूरी शिद्दत से ग्रामीणों से समन्वय बनाकर जुटे रहे.