पवन दुर्गम,बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के चिन्नाकोडपाल के जंगलों में बड़ा हादसा हो गया है. शिकारियों द्वारा जानवरों के शिकार के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आने से सुरक्षाबल के जवान की मौत हो गई है. यह हादसा तब हुआ जब जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे.
सीआरपीएफ डीआईजी कोमला सिन्हा ने मुताबिक पुलिस पार्टी एंटी नक्सल ऑपरेशन पर थी. इसी दौरान चिन्नाकोडपाल के जंगलों में जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिजली का फंदा लगाया गया था, जिसकी चपेट में आने से 170वी बटालियन के जवान श्रीगोपाल (25 वर्ष) की मौत हो गई. जवान के पार्थिव शरीर को हेलीकाप्टर से बिहार के जहानाबाद गृहग्राम भेज दिया गया है.
इस तरह वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विभाग जानवरों के अवैध शिकार को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है. अब इसका खामियाजा सुरक्षाबल के जवानों को उठाना पड़ रहा है. एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों को वैसे भी फूंक-फूंककर कदम रखना पड़ता है, क्योंकि नक्सली कहीं भी आईईडी लगा देते हैं. लेकिन जवानों को अब बिजली के करंट से भी बचना होगा.