पवन दुर्गम,बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बौखलाएं नक्सलियों ने एक बार फिर 2 ग्रामीणों की धारदार हथियार से वारकर मौत के घाट उतार दिया है. नक्सलियों ने दो अलग-अलग जगह वारदात को अंजाम दिया है. मरने वालों में पूर्व उपसरपंच और पंच शामिल है. घटना जांगला थाना क्षेत्र का है, जिसकी पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की है.
जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान धनीराम कोरसा निवासी बरदेला पूर्व उपसरपंच और गोपाल कुडियम गोंगला गांव निवासी पूर्व वार्ड पंच के रूप में हुई है. नक्सलियों ने दोनों के ऊपर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए परिजनों के सामने निर्मम हत्या की है. बता दें कि इससे पहले भी नक्सली करीब दर्जभर से अधिक आदिवासी ग्रामीणों की हत्या कर चुके हैं.