बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. सर्चिंग के दौरान घटना स्थल से मारे गए नक्सली के शव के साथ हथियार और विस्फोटक सामान भी बरामद हुआ है.
जानकारी के मुताबिक गंगालूर थाना क्षेत्र के हिरानार-पेद्दापाल के जंगलों में यह मुठभेड़ हुआ है. इसकी पुष्टि आईजी पी.सुंदरराज ने की है. बताया जा रहा है कि जवान 3 दिन पहले एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे. इस दौरान अलग-अलग इलाके में 4 बार माओवादियों से साथ पुलिस का मुठभेड़ हुआ. इस मुठभेड़ में कुछ और माओवादियों के मारे जाने की खबर है.