पवन दुर्गम, बीजापुर- नक्सलियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-63 से लगे नैमेड से 2 किलोमीटर दूर कोडेपाल सड़क पर आईईडी लगाकर ब्लास्ट किया था, जिसमें बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए थे. ब्लास्ट में गर्भवती महिला समेत 9 ग्रामीण घायल हुए थे. अब इस मामले में नक्सलियों ने प्रेस नोट के जरिये माफी मांगा है.

मीडिया में ये खबरें आने के बाद बीजापुर एसपी गोवेर्धन ठाकुर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने  कहा कि नक्सली माफीनामे पर बीजापुर एसपी गोवेर्धन ठाकुर ने इसे माओवादियों की घड़ियाली आंशू बताया है. एसपी ने नक्सलियों पर पलटवार करते कहा कि बस्तर में निर्दोष आदिवासियों की हत्याओं पर माफी कौन मांगेगा. निर्दोष ग्रामीणों पर नक्सली कहर टूटता है और एक प्रेस नोट जारी कर ग्रामीणों के जख्मों पर मरहम लगाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं.

एसपी ने कहा कि माफी मांगना समस्या का समाधान नहीं है. जिन लोगों को आर्थिक, मानसिक क्षति हुई है माफी मांगने से क्या उसकी पूर्ति हो जाएगी. जिन निर्दोषों को नक्सलियों ने मारा है क्या उनके लिए भी वो माफी मांगेंगे. क्या इस निर्ममता हत्याओं की वो जिम्मेदारी लेते हैं.

यहां के पढ़े लिखे प्रतिष्टित लोगों की नक्सलियों ने निर्ममता से हत्या की है. नक्सली इस इलाके को आधुनिकता से कोषों दूर ले गए हैं. यहां के लिए मार्गदर्शकों को मारने का काम नक्सलियों ने किया है. पहुंच विहीन दुर्गम क्षेत्र है वहां के विकास को भी अवरोध करके रखा है.