बिजनौर. नांगल थाना क्षेत्र के हरिद्वार रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है. कार और खनन डंपर की जोरदार टक्कर हो गई. ये भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार में बैठे चारों लोगों की जान चली गई. ये सभी किसी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. इसी बीच ये हादसा हो गया. सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की.
जानकारी के मुताबिक घटना रविवार रात करीब 12 बजे की है. मृतकों की पहचान कारी इकबाल (75), अशफाक (65), एहतेशाम (25) और सलाउद्दीन के रूप में हुई है. ये सभी जलसा से वापस लोट रहे थे. तभी डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी. वहीं चालक मौका पाकर भाग निकला.
इसे भी पढे़ं : सड़क पर दौड़ी मौतः बाइक सवार जीजा-साली को ट्रक ने मारी ठोकर, दोनों की उखड़ी सांसें, मंजर देख दहल उठे लोग
पुलिस के मुताबिक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मौके से फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश भी जारी है. वहीं परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


