Bijnor News. बिजनौर जिले के शिवालाकलां थाना क्षेत्र के मालवा गांव में 45 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में मां-बेटा और पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान तसलीम, खातून और नन्ही के रूप में हुई.

पुलिस के मुताबिक 1 नवंबर को शिवालाकलां थाना अंतर्गत मालवा गांव में एक 45 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या करने के संबंध में सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव बरामद किया. जांच के दौरान मृतका की पहचान शाहजहां के रूप में हुई. मृतका के पति इसरार की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

इसे भी पढ़ें – गोरखपुर में घर में घुसकर युवती से छेड़खानी, मुकदमा दर्ज

शिवालाकलां पुलिस स्टेशन ऑफिसर दीपक कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच के दौरान, यह पता चला कि मृतका शाहजहां और मालवा गांव निवासी तसलीम के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जिसका पता अभियुक्त की पत्नी और मां को चल गया था. इसी बात को लेकर आए दिन झगड़े होने लगे थे. तीनों अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में अपने अपराध को स्वीकार किया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक