Biju Patnaik Airport Drug Seizure: भुवनेश्वर. राजधानी में कस्टम विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रूटीन सिक्योरिटी चेक के दौरान करीब 4 करोड़ रुपये का गांजा जब्त किया है.
Also Read This: ह्यूमन सागर के केस में आया नया मोड़: हाई कोर्ट पहुंचे अर्पिता चौधरी और सोमेश सतपथी

रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रतिबंधित सामान एक यात्री के बैग से बरामद हुआ. कस्टम अधिकारियों ने उस समय यात्री को पकड़ा, जब वह अवैध सामान के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था. जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत करीब 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
Also Read This: ओडिशा में शीतलहर का प्रकोप, Visibility कम होने से यातायात प्रभावित
नशीले पदार्थों की संभावित तस्करी को लेकर मिली खुफिया जानकारी के बाद अधिकारियों ने जांच तेज कर दी थी. इसी दौरान यात्री के सामान की तलाशी में गांजा बरामद किया गया.
फिलहाल यात्री को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है. हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक आरोपी की पहचान सार्वजनिक नहीं की है. नशीले पदार्थों के स्रोत और नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
Also Read This: ओडिशा में शीतलहर का प्रकोप, Visibility कम होने से यातायात प्रभावित
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


