Bikaner News: बीकानेर. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में 6500 से अधिक कर्मचारी 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर चार-चार मतदान कर्मचारी नियुक्त होंगे. इनमें पीआरओ, पीओ प्रथम, पीओ द्वितीय व पीओ तृतीय कार्मिक होंगे.

सातों विधानसभा क्षेत्रों में वर्तमान स्थिति अनुसार 1627 मतदान केन्द्र स्थापित है. अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशित होने पर अगर किसी मतदान केन्द्र पर निर्धारित मतदाताओं से संख्या अधिक रहती है तो सहायक मतदान केन्द्र भी स्थापित किए जा सकते है. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में वर्तमान स्थिति अनुसार 1627 मतदान केन्द्रों पर 6508 मतदान कार्मिक चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे.

अगर कुछ सहायक मतदान केन्द्र और स्थापित होते है तो कार्मिकों की संख्या कुछ और बढ़ सकती है. मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित करने के लिए मंगलवार से डूंगर कॉलेज में शुरू हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है. पहले चरण में पीआरओ व पीओ प्रथम का प्रशिक्षण चल रहा है. यह पांच दिनों तक चलेगा. इस दौरान 2100 -2100 पीआरओ व पीओ प्रथम का प्रशिक्षण होगा. दूसरा चरण 25 अक्टूबर से प्रारंभ होगा. उसमें भी 2100 पीओ द्वितीय और 2100 पीओ तृतीय का पांच दिवसीय प्रशिक्षण होगा.

रोज 840 कार्मिकों का प्रशिक्षण

चुनाव प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी केसर लाल मीणा के अनुसार दो चरणों में कुल 8400 कार्मिकों का प्रशिक्षण होगा. इनमें 2100-2100 पीआरओ, पीओ प्रथम, पीओ द्यितीय और पीओ तृतीय है. प्रतिदिन 840 कार्मिकों का प्रशिक्षण हो रहा है. दस दिनों में 8400 कार्मिकों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया पूर्ण होगी. करीब पचीस प्रतिशत रिजर्व मतदान दलों के अनुसार अतिरिक्त कार्मिकों का प्रशिक्षण हो रहा है. मास्टर ट्रेनर की ओर से कार्मिकों का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है. मंगलवार से पीआरओ व पीओ प्रथम का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. यह पांच दिनों तक चलेगा. प्रशिक्षण का दूसरा चरण 25 अक्टूबर से प्रारंभ होगा. जिसमें पीओ द्वितीय व पीओ तृतीय का प्रशिक्षण होगा.

16 कमरे, 840 कार्मिक, सात घंटे प्रशिक्षण

मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए डूंगर कॉलेज में 16 कमरों में कार्मिकों का प्रशिक्षण चल रहा है. प्रतिदिन 840 कर्मचारी प्रशिक्षित होंगे. सुबह 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक रोज प्रशिक्षण चलेगा. प्रत्येक कार्मिक का एक दिन का प्रशिक्षण होगा.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें