विकास कुमार, सहरसा। चुनाव खत्म होने के बाद से प्रदेश में बेखौफ अपराधियों का आतंक बढ़ चुका है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से घटनाएं सामने आ रही हैं, ताजा मामला सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां खादीपुर के समीप अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक शख्स को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना के बाद घायल शख्स को आनन फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित शख्स की पहचान बिहरा थाना क्षेत्र के मदरसा मोहल्ला वार्ड नंबर 8 के रहने वाले मो. अजीम के रूप में की गई है, जिसके पेट मे गोली लगी है।
घटना के संबंध में बताया जाता है देर शाम मो. अजीम अपने घर से दूध लाने निकला था। इसी दौरान खादीपुर के समीप अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मारी और मौके से फरार हो गए। इधर घटना के बाद मौके पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। फिलहाल अपराधियों ने घटना को क्यों और किसलिए अंजाम दिया है, उसकी भी छानबीन की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

