तनवीर खान, मैहर। जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-30 पर स्थित पड़हा गांव के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब नशे में धुत बाइक सवार बदमाशों ने एक चलती बस को बीच सड़क पर रोक लिया। बदमाशों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की और चालक व परिचालक पर पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाइक सवार बदमाश भी हादसे का शिकार

घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो रहे बाइक सवार बदमाश भी हादसे का शिकार हो गए। बाइक पर सवार तीन युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल अमरपाटन में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल सतना रेफर किया गया है।

दहशत यात्री करीब 4 घंटे तक बस में ही बैठे रहे

बताया जाता है कि 42 सीटर बस मऊगंज से नागपुर जा रही थी। बाइक सवारों का पहले ओढ़की टोल प्लाजा पर विवाद हुआ था। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। घटना के बाद बस में सवार यात्री करीब 4 घंटे तक उसी बस में ही बैठे रहे। बाद में पुलिस की मदद से सभी यात्रियों को नागपुर के लिए रवाना किया गया। जानकारी विजय सिंह परस्ते- थाना प्रभारी ने दी।

बस चालक

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m