Bike Care Tips : बाइक में भी कार की तरह सस्पेंशन का उपयोग बेहतर सफर के लिए किया जाता है. लेकिन कुछ कारणों से सस्पेंशन में खराबी आ जाती है. हम इस खबर में आपको ऐसे तीन उपायों की जानकारी दे रहे हैं. जिनको उपयोग करके आप भी अपनी बाइक के सस्पेंशन की उम्र को बढ़ा सकते हैं.

सस्पेंशन होता है जरूरी

किसी भी बाइक में अन्य वाहनों की तरह सस्पेंशन का अहम काम होता है. इसके खराब होने पर बाइक चलाते हुए हैंडलिंग और ब्रेकिंग में परेशानी होती है. साथ ही आरामदायक सफर में भी परेशानी होने लगती है. इसलिए बाइक में भी सस्पेंशन का सही तरह से काम करना काफी जरूरी होता है.

समय पर करवाएं सर्विसिंग

कई बार बाइक का सस्पेंशन धीरे धीरे खराब होने लगता है और यह हमें पता नहीं चलता है. यह समस्या अधिक न बढ़ जाए और आपकी बाइक के अन्य पुर्जे खराब न हों, इसके लिए आपको अपनी बाइक समय समय पर अपनी बाइक की सर्विसिंग करवाते रहना चाहिए, जिससे कम खराबी होने पर भी आपको इसके बारे में पहले ही पता चल जाए.

सस्पेंशन फ्लूइड की कराएं जांच

बहुत बार बाइक का सस्पेंशन उसके फ्लूइड के ठीक न होने या सूखने के कारण यह ठीक प्रकार से काम नहीं करता है. इसलिए यदि आपको सस्पेंशन में कोई दिक्कत लगे तो आपको सबसे पहले इसके फ्लूइड को चेक करवाना चाहिए. जिससे यह बिना झटकों के आराम से काम से करता रहता है.

खराब रास्तों पर आराम से चलाएं बाइक

खराब और अधिक गड्ढे वाले रास्तों पर मोटरसाइकिल को चलाते समय उसकी गति को कम ही रखें. क्योंकि खराब रास्तों पर तेज रफ्तार के कारण बाइक सस्पेंशन का स्प्रिंग और यह बहुत जल्दी खराब होने लगता है.