आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. बस्तर जिले में बीती रात भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक युवक अपने दोस्त के साथ अपनी शादी का कार्ड बांटकर लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया. इस सड़क हादसे ने परिवार की खुशियों को मातम में तब्दील कर दिया.
जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि जगदलपुर निवासी नरसिंह कश्यप अपने मित्र संदीप दास के साथ अपनी ही शादी का कार्ड बांटने बकावंड क्षेत्र गए हुए थे. बकावंड से लौटने के दौरान जगदलपुर शहर से लगे आसना चौक में बीती रात करीब 11ः30 बजे नेशनल हाईवे 30 पर खड़ी ट्रक से जा टकराई.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों के सिर में गंभीर छोटे आई और चोट लगने की वजह से मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए डिमरापाल अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम करने के बाद दोनों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. जिस ट्रक में टक्कर हुई थी उस ट्रक को थाना कोतवाली में लाया गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक